राष्ट्रीय

मौजूदा हालात के बारे में एडवोकेट जरनल ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

लुधियाना-चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में अशांति के चलते डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने वाले सीबीआई के जज और उनके परिवार को पैरामिल्ट्री फोर्स की सुरक्षा तुरंत मुहैया करवाने के हुकम दिए गए है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पंचकूला के सभी न्यायिक अधिकारियों को भी सुरक्षा मुहैया करवाने का हुकम सुना दिया है। हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के नागरिकों को शांति बनाए रखने की अपील के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को बिगड़े हालात पर काबू पाने के समस्त यत्न करने के लिए भी कहा है। हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई सरकारी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी डयूटी के प्रति लापरवाही करता है तो उसके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएंगी।

उधर मौजूदा हालात के मध्यनजर पंजाब के एडवोकेट जरनल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी तरफ से समस्त जानकारी देते हुए बताया है कि सूबे में कई स्थानों पर हालात बिगड़ चुके है, जिसके चलते कई शहरों और कस्बों में कफूर्य घोषित करना पड़ा, इसी प्रकार पंचकूला में भी कफूर्य लगाए जाने की समस्त जानकारी हाईकोर्ट को दे दी गई है और हाईकोर्ट ने ताजा स्थिति की जानकारी देने के निर्देश देते हुए सुनवाई कल शनिवार 11 बजे तक मुलतवी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि डेरा प्रेमियों द्वारा जो हुलड़बाजी सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी और गैर सरकारी संपति को नुकसान किया जा रहा है, उस संपति के नुकसान की भरपाई डेरे वालों से वसूली जाएंगी। हाईकोर्ट ने इसके लिए एक प्रबंधक अधिकारी नियुक्त करके समस्त नुकसान का तुरंत जायजा लेेेने का भी आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button