अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले और गोलीबारी में 12 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह देश में बिगड़ते सुरक्षा हालात की तरफ ध्यान दिलाने वाला नवीनतम हमला है। करीब चार घंटे तक जारी रहे हमले के दौरान गोलियां चलने की तथा विस्फोटों की आवाजें आयीं और प्रत्यक्षदर्शियों ने नमाजियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर भागते देखा। समझा जाता है कि जुमे की नमाज के दौरान उथरी काबुल के एक रिहाइशी इलाके में स्थित मस्जिद में दर्जनों पुरूष, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। गृह मंत्रालय के अनुसार भारी हथियारों से लैस सुरक्षा बलों ने इमारत को घेर लिया और 100 से ज्यादा नमाजियों को बचाया।

मंत्रालय ने बताया कि हमले में दस आम नागरिक मारे गए और 40 से अधिक लोग घायल हुए। दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। गृहमंत्रालय के उपप्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, हमला खत्म हो गया और वहां कोई आतंकी नहीं है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल बशीर मुजाहिद ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के भीतर खुद को उड़ा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हमलावरों की गोलियां खत्म हो गयीं तो उन्होंने नमाजियों पर चाकुओं से हमला किया। दूसरों ने कहा कि हमलावर रॉकेट से चलने वाले ग्रैनेड लांचर से लैस थे।

Related Articles

Back to top button