पानीपत रेलवे को लाखों की राजस्व हानि
पानीपत: हरियाणा सरकार के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से पानीपत रोडवेज बस सेवा पूरी तरह से ठप रही। वीरवार की देर रात पानीपत स्टैंड से विभिन्न जगह गई बसें वापस लौट आई। जीएम एके डोगरा की उपस्थिति में सभी बसों की गिनती करवाई गई और इसके बाद बसों को वर्कशॉप व स्टैंड के अंदर खडी करवा कर स्टैंड के सभी गेट अंदर से बंद कर दिए गए। रोडवेज परिसर में खडी बसों की सुरक्षा के लिए पानीपत पुलिस व रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदेश सरकार के अगले आदेशों तक पानीपत रोडवेज सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। गौरतलब है कि पानीपत रोडवेज के बेडे में 136 बसें है।
शुक्रवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर पानीपत रोडवेज की सभी बसें स्टैंड के अंदर ही रही। रोडवेज महाप्रबंधक एके डोगरा ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर पानीपत रोडवेज सेवा पूरी तरह से बंद रही। उन्होंने बताया कि प्रदेश के आदेश मिलने के बाद ही रोडवेज बसों का आवागमन शुरू करवाया जाएगा। इधर, रोडवेज बस सेवा ठप रहने से विभाग को करीब 20 लाख के राजस्व का फटका लगा है। दूसरी ओर, पानीपत रोडवेज की बसें नहीं चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकतर यात्री अन्य दिगी व उत्तर प्रदेश, कैथल, जींद जाने वाले थे। वहीं सभी यात्री निजी वाहनों में सवार होकर अपनी मंजिलों के लिए रवाना हुए।