‘सच्चा है तेरा दरबार तेरा जवाब नही…..’
झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव का तीसरा दिन
लखनऊ। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के तीसरे दिन रविार को कोलकाता के संजय शर्मा की प्रस्तुति में नृत्य नाटिका ने लोगों का मन मोहा तो वही राजधानी के उभरते हुये युवा भजन गायक पवन मिश्रा के भजनों ने माहौल को पूरी तरह से भक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा अर्चना आरती के साथ होने के बाद शाम को भजन संध्या से हुई। पवन ने गणेश वन्दना करने के बाद ‘शुभ और लाभ को देने वाले गणपति को मना लो बोलो जय गणेश जय गणेश’ भजन सुनाया। उसके बाद पवन मिश्रा भक्तों को वृन्दावन की याद को ताजा कराते हुये एक भजन ‘कन्हैया ले चल परली पार जहां विराजे राधे रानी सरकार’ उसके बाद उन्होंने ‘बांके बिहारी की देख छटा, मेरो मन गयो है लटा पटा’ सुनाया। तो पण्डाल जयश्री राधे से गूंज उठा। साथ ही पण्डाल में उपस्थित हजारों लोग खड़े होकर नृत्य करने लगे।
उसके बाद कोलकाता से आये भजन गायक सोनू शर्मा ने ‘सच्चा है तेरा दरबार तेरा जवाब नही’ सुनाया। भजन संध्या के अगले क्रम में नेहा सिंह ने ‘हो जाऊं लाल लाल मुझे अपने रंग में रंग दे’ सुनाया। भजन के बाद संजय शर्मा की प्रस्तुति व लालू तूलिका ग्रुप के संचालन में एक नृत्य नाटिका ‘गणेश जी प्रथम पूज्य क्यो’ का मचन किया गया। नाटक में दिखाया कि एक बार विष्णू भगवान का विवाह हो रहा था। तो सभी देवताओं को आमंत्रण भेजा गया और जब गणेश जी को निमंत्रण भेजने की बात आई तो देवताओं ने आपत्ति जताई। यह बात जब नारद जी के द्वारा गणेश जी को पता चली तो गणेश जी का क्रोध आसमान पर था और उसी समय गणेश जी ने विष्णु को श्राप दे दिया। बाद में देवताओं के साथ विष्णु भगवान ने गणेश जी से क्षमा मांगी और प्रर्थना। तभी से गणेश जी प्रथम पूज्य माने जाने लगा। उसके बाद एक नृत्य नाटिका ‘जब गणेश जी चन्द्रमा को श्राप दिया’ का मंचन हुआ। आज बप्पा के दर्शन करने के लिये डिप्टी सीएम डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री भाजपा व विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, रंजीत सिंह पार्षद ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। उनके साथ कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता अध्यक्ष् राजेश बंसल मौजूद थे।
गजानन की चिट्ठी
मनोतियों के राजा श्री गजानन के नाम चिट्ठी श्रद्धालु लिखने के लिये प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ रही है। आज रिमझिम बारिस होने के बावजूद भक्तों की संख्या बढ़ती रही। रविवार होने से हजारों लोगों ने उत्सव का आनन्द लिया। बहुत से लोगों ने चिट्ठी लिखने के लिये अपने-अपने घर ले गये। चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6ः00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं।
संरक्षक घनश्याम दास अग्रवाल ‘गुड्डा’ ने बताया कि श्रंगार एवं आरती प्रतिदिन प्रातः 10 बजे एवं सायं 6ः00 बजे होगी। इसमें सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं । इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से प्रातः 9ः30 बजे तक, उसके बाद प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक एवं सायं 6ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक मनौतियों के राजा के दर्शन होंगे। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सनातन महासभा की ओर से हरिद्वार की गंगा आरती की तर्ज पर गजानन के समक्ष मां गोमती आरती शाम सात बजे होगी। इसके अलावा सिद्धू महाराज के निर्देशन में स्कूल के बच्चों का कार्यक्रम होगा।