राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में भारत को 124 रन से हराया

CRICKET-TRI-WIS-INDकोच्चि। मार्लन सैमुअल्स के आक्रामक नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में बुधवार को भारत को 124 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 ओवर में 197 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। सैमुअल्स ने गेंदबाजी में भी जौहर दिखाते हुए 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैमुअल्स के अलावा कप्तान डवेन ब्रावो ने 28 जबकि रवि रामपाल ने 48 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने सैमुअल्स (नाबाद 126) के शतक और दिनेश रामदीन (61) के साथ चौथे विकेट की उनकी 165 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 321 रन बनाए थे जो यहां नेहरू स्टेडियम पर किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। सैमुअल्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बराबरी करते हुए 116 गेंद में 11 चौके और चार छक्के जड़े। सीरीज से पहले भारत ए के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच हारने वाले वेस्टइंडीज ने अंतिम 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बटोरे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button