बहराइच। प्रयागपुर के कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर सीबीआई ने छापा मारा। वह एनआरएचएम घोटाले के आरोपी हैं। टीम ने उनके घर पर कई कागजातों और दस्तावेजों को खंगाला। फरार विधायक और उनके परिवार के अन्य आरोपियों के नहीं मिलने पर सीबीआई की टीम ने उनके घर पर कुर्की का वारंट चस्पा किया। जानकारी के मुताबिक, प्रयागपुर के कांग्रेस विधायक पर फर्जी फार्मो और सप्लाई की बदौलत एनआरएचएम में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है। इसकी जांच शुरू होने पर उनके पूरे परिवार की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद सीबीआई की विशेष जांच टीम ने एफआईआर दर्ज कराई। चार्जशीट दाखिल करने के बाद टीम ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया। सीबीआई कोर्ट में कांग्रेस विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के पेश नहीं होने पर सीबीआई ने कुर्की वारंट हासिल किए। इसके बाद उनके प्रयागपुर स्थित घर पर छापेमारी की गई। इसके तहत उनके घर पर गिरफ्तारी और कुर्की का वारंट चस्पा किया गया।