फीचर्डराष्ट्रीय

शाह से मिले खट्टर, बोले -जिसे इस्तीफा मांंगना है मांगता रहे

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हिंसा के बाद कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे। शाह के साथ बैठक के बाद मनोहर लाल पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के आर्डर का पूरा सम्मान किया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जताई। कहा, जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया।

आपको बता दे कि हरियाणा में भड़की हिंसा को लेकर मनोहर लाल खट्टर पर सवाल उठाए गए थे कि उन्होंने जानबूझकर सख्त कदम नहीं उठाया और पूरे हरियणा में भयंकर हिंसा हुई। लेकिन सीएम ने आज कहा कि जो कोर्ट का आदेश था हमने उसी का पालन किया। पूरे संयम और धैर्य के साथ स्थिति को संभाला। कोई कुछ भी कहे हम अपने काम से संतुष्ट हैं। विपक्ष के इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई इस्तीफा मांगता है तो मांगता रहे। वही खट्टर को लेकर केंद्र भी नाखुश है और खट्टर सरकार को फटकार लगाई गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछा कि जब केंद्र सरकार की ओर से फोर्स भेजी गई थी तो फिर हर जगह पुलिसवाले क्यों तैनात किए गए। गृहमंत्री ने हर जिले की रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

Back to top button