पर्यटन-तीर्थाटन को बढ़ावा देगा कैलाश मानसरोवर भवन: योगी
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास करने के बाद कहा कि इसके बन जाने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों एवं कांवडिय़ों को सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कविनगर रामलीला मैदान से मंत्रोच्चारण और रिमोट कंट्रोल दबाकर भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उस सरकार ने कैलास मानसरोवर भवन का निर्माण रोकने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद पूर्व जनरल वीके सिंह, कैबिनेट मंत्री धर्मार्थ कार्य-दुग्ध विकास चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, महिला कल्याण एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं विधायकों एवं निर्वतमान महापौर आशु वर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। योगी यहां कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास, जनसभा और अधिकारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे। वह दूधेश्वरनाथ मंदिर भी गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसी कारण कैलास मानसरोवर भवन निर्माण के लिए स्थान को बदलना पड़ा। यह सब विपक्षी दलों की चाल है लेकिन हमारी सरकार की जनहित के मामलों में इसी तरह आगे बढ़कर कार्य करती रहेगी। उनकी सरकार ने 50 करोड़ रुपये से जमीन खरीदकर कैलास मानसरोवर भवन बनाने का निश्चय किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यों के परिणाम स्वरुप से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का गठन हुआ है। उनकी सरकार जाति और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सबके हितों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगार, नौजवान, महिलाओं और किसानों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा प्राइवेट स्कूलों में फीस की समस्या का रास्ता निकला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलास भवन के निर्माण को रोकने के लिए बहुत लोगों ने प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भवन के लिए जमीन खरीदकर गाजियाबाद की जनता को कैलास मानसरोवर भवन दिया है। उन्होंने कहा कि यह भवन भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के माध्यम साबित होगा और राज्य के लिए यह पर्यटन स्थल बनेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।