फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

महंगाई की मार : रसोईगैस सिलेंडर हुआ 74 रु. महंगा

नयी दिल्ली : पेट्रोल-डीजल पर अभी तक लगभग 7 रुपये की मंहगाई की मार से उपभोक्ता उबरे नहीं थे कि अचानक रसोई गैस के दामों में आग सी लग गई है। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में आठ रुपये और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में 74 रुपये की भारी बढोत्तरी की है। नयी दरें आज से लागू हो गयीं। देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 487.18 रुपये का मिलेगा। अभी तक यह 479.77 रुपये का था। सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिये पहले दो रुपये प्रति माह बढाने के लिए कहा था। बाद में चालू वित्त वर्ष के अंत तक रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म करने के लिये इसे हर महीने चार रुपये बढाने का आदेश दिया था। इस वर्ष 01 जुलाई को सब्सिडी वाले रसोई गैस पर पिछले छह साल में सबसे अधिक 32 रुपये सिलेंडर की बढोत्तरी की गयी थी। सरकार ने 01 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया था और इसी के परिणामस्वरूप दाम इतने अधिक बढ़े थे।

नई दरों के अनुसार दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 597.50 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 524 रुपये थी। सरकार एक वित्त वर्ष में सब्सिडी दरों में उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराती है। इससे अधिक सिलेंडर लेने पर ग्राहक को गैर सब्सिडी की कीमत अदा करनी होती है। चालू वित्त वर्ष में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में राजधानी में अब तक 46.28 रुपये की बढोत्तरी हो गयी है। 01 अप्रैल 2017 को सब्सिडी वाला सिलेंडर 440.90 रुपये का था। इसके विपरीत गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर में चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह के दौरान 125.50 रुपये की कमी आयी है। वित्त वर्ष के शुरूआत में यह 723 रुपये का था।

Related Articles

Back to top button