दो लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी
गढ़मुक्तेश्वर: गढ़मुक्तेश्वर केे स्याना चौपला पर फ्लाईओवर के नीचे दो लावारिश बैग मिलने से अफरा तफरी मच गयी। बैग में बम आदि होने की आशंका के चलते लोग वहां से दूर की ओर चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग कब्जे में ले लिया है। एक बैग में लड़के की आईडी व कपड़े तथा दूसरे बैग में लड़की की आईडी व कपड़े मिले हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहा पर रोजाना की भांति लोग वहां से गुजर रहे थे कि इसी दौरान एक ठेले वाले ने पुलिस को सूचना दी कि फ्लाईओवर के नीचे कई घंटों से दो बैग रखे हैं जिनको लेने के लिए कोई नहीं आया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग के आसपास से लोगों को हटा दिया। लोगों को हटाता देखकर वहां पर मौजूद अन्य लोगों में अफरा तफरी सी मच गयी और बैग में कोई संदिग्ध वस्तु अथवा बम की आशंका से लोग वहां से काफी दूर हट गये। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे थाना पुलिस कर्मियों ने सावधानी पूर्वक बैगों को खोलकर उनकी तलाशी ली तो बैग में ऐसा कुछ नहीं था। बताया गया है कि एक बैग में एक युवक की आईडी व कपड़े तथा दूसरे बैग में युवती की आईडी व कपड़े मिले हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की आईडी में रोशनी निवासी कासवान फतेहगंज बरेली तथा युवक की आईडी में जावेद बिलासपुर पीलीभीत के नाम हैं। जिसके बाद उनके फोन नम्बर भी मिल गये पुलिस ने फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि गलती से जल्दी में उनके बैग वहां पर छूट गये हैं।