उत्तर प्रदेश

बस पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल

गढ़मुक्तेश्वर: बुलंदशहर से गढ़मुक्तेश्वर के लिए सवारी लेकर आ रही डग्गामार बस बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर के निकट ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से बस के टकराने पर उसमें सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कर दर्द से चीख रहे यात्रियों को बस से निकाल कर अलग-अलग स्थानों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन यात्रियों की गंभीर दशा देखकर मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर के समय एक डग्गामार बस का चालक बुलंदशहर से सवारियां लेकर गढ़मुक्तेश्वर के लिए आ रहा था। बताया गया है कि जैसे ही बस बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव सालारपुर के निकट पहुंची तो बस के चालक ने बस की गति अधिक कर आगे जा रहे ट्रक से ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया तभी सामने से एक कार आ गयी। कार को देखकर बस का चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस दिशाहीन होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई।

पेड़ से बस टकराने पर उसमें सवार यात्रियों मेें चीख पुकार मच गई। जिसको देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। दुर्घटना में अनिल कुमार, बबली, हरवीर सिंह, राकेश निवासी स्याना, महेन्द्र, राजू, हंसराज निवासी खानपुर, धर्मवीर सिंह वीरपाल सिंह, सुनील, बिजेन्द्र सिंह निवासी बिगराऊं, जगत सिंह, नरेश, बिटूटू निवासी बुलंदशहर, कविता, कुसुम, रानी निवासी जगतपुर, पुष्पा, उर्मिला मेघराजपुर, विलेश देवी निवासी रामपुर, फैजान निवासी बदरखा, विनोद, गजेन्द्र सिंह निवासी सिकंद्राबाद, सोनू, साजिद, अरुण निवासी गढ़मुक्तेश्वर सहित दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायल आधा दर्जन लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उनको मेरठ के लिए रैफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button