कहां से आ रहे हैं आपके पास ई-मेल, ऐसे पता करें लोकेशन
आपमें से कई लोग ई-मेल या जीमेल का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार आपके पास कुछ ऐसे मेल आते हैं जिनको हमें नहीं जानते हैं। ऐसे में हम सोचते हैं कि आखिर यह मेल कहां से मेरे पास भेजा गया है। अगर आपके पास भी एक ही आदमी का बार-बार मेल आ रहा है तो आप उसकी लोकेशन और उसके बारे में पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है तरीका? सबसे पहले आपको बता दें कि ई-मेल सेंडर की लोकेशन जानने के आपके पास 3 तरीके हैं। इनमें से पहला तरीका आईपी एड्रेस ट्रैक करने का, दूसरा ई-मेल आईडी सर्च करके, तीसरा फेसबुक की मदद से। तो आइए सबसे पहले आईपी एड्रेस ट्रैक करके देखते हैं।जिस मेल की लोकेशन पता करनी है उस मेल को ओपन करें और राइट साइड में टाइम के बगल में दिख रहे बटन पर क्लिक करें और फिर SHOW ORIGINAL पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा और आपको आईपी एड्रेस पता चल जाएगा। अब आईपी एड्रेस को कॉपी करें और Wolfram Alpha पर जाकर आईपी एड्रेस सर्च करें। यहां आपको लोकेशन और यदि कंपनी है तो कंपनी का नाम पता चल जाएगा। अगली स्लाइड में जानें दूसरा तरीका।