ईद के मौके पर कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हिंसा भड़की है। जानकारी के अनुसार बकरीद की नमाज के बाद अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम जिलों के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए गए हैं।
इन प्रदर्शनों के बाद दक्षिण कश्मीर में अफवाहों को रोकने के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं शोपियां और कुलगाम में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। कश्मीर में हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया है। इस दौरान बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। हिंसक प्रदर्शन की घटना में एक फोटो पत्रकार समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है वहीं प्रदर्शनों के कारण कई इलाकों में तनाव का माहौल बरकरार है।