मनोरंजन

जब अक्षय के साथ रेखा को रोमांस करता देख भड़की रवीना

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने लव अफेयर्स को लेकर चर्चे में रहे हैं। अक्षय ने कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस का खेल खेला है। इस खेल से अक्षय को तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन उनके चक्कर में एक्ट्रेसेस के बीच अक्सर लड़ाइयां होती रही हैं। शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना कभी दोस्त हुआ करती थी लेकिन अक्षय की वजह से अब ये दोनों एक-दूसरे से बात करना तक पसंद नहीं करती। इसके अलावा रवीना टंडन और रेखा के बीच भी एक बार अक्षय को लेकर लड़ाई हो चुकी है।जब अक्षय के साथ रेखा को रोमांस करता देख भड़की रवीना

ये भी पढ़े: लालू बतायें कि उनकी बेनामी संपत्ति का क्या है स्रोत : सुशील मोदी

बात उस दौर की है जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ की शूटिंग कर रहे थे। उस समय अक्षय और रवीना की अफेयर की खबर हर जगह फैल चुकी थी, माना जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। लेकिन रेखा की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। जिस तरह फिल्म में अक्षय रवीना को छोड़कर रेखा के प्यार में पड़ जाते हैं। उस दौरान ऐसा ही कुछ इन तीनों के रियल लाइफ मे भी घट रहा था। रवीना टंडन जहां अक्षय कुमार को लेकर काफी सीरियस थी तो वहीं अक्षय इसे भी अपनी बाकी अफेयर्स की तरह ही मानकर चल रहे थे।

कहा जाता है कि रविना और अक्षय के बीच ब्रेकअप की मुख्य वजह रेखा थीं। फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के सेट पर रेखा अपने घर से अक्षय कुमार के लिए खाना बनाकर लाती और अपने पास बिठाकर उन्हें बड़े ही प्यार से खाना भी खिलाती थीं। जो कि रवीना को बिल्कुल पसंद नहीं था। रवीना नहीं चाहती थीं कि रेखा के साथ अक्षय की नजदीकियां बढ़ें।

यही वजह थी कि उन्होंने दोनो पर नजर रखना शुरू कर दिया और एक दिन रवीना ने अक्षय को रेखा के साथ रोमांस करते पकड़ लिया। जिसके बाद रवीना ने अक्षय को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रेखा की बेइज्जती करके उन्हें सरेआम शर्मिंदा जरूर कर दिया। इसके अलावा उन्होंने रेखा के साथ जमकर गाली-गलौज की। रवीना ने फिर अक्षय पर शादी करने का दवाब बनाने लगी। लेकिन अक्षय इसे टालते रहे और देखते ही देखते इनका रिश्ता भी टूट गया।

 

Related Articles

Back to top button