ज्ञान भंडार

व्हास्ट्सऐप में फिर हुआ स्मार्ट, लॉन्च हुए ये दो दमदार फीचर्स

अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है। वैसे तो व्हाट्सऐप आए दिन नए-नए फीचर जारी करता है लेकिन इस बार व्हाट्सऐप में बड़ा ही खास और शानदार फीचर आया है। नए अपडेट के बाद अब आप वीडियो कॉलिंग के समय भी चैटिंग कर सकते हैं।
दरअसल व्हाट्सऐप ने पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर जारी किया है। यानी अब आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ फोन में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं। जैसे-चैटिंग, मैसेजिंग या फिर कुछ। इसके अलावा आप वीडियो कॉलिंग वाली विंडो की साइज भी तय कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए पहले से ही था लेकिन आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी हुआ है।

BJP नेता ने कहा- RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो जीवित होतीं गौरी लंकेश

वीडियो के अलावा टेक्स्ट में भी स्टेटस करें अपडेट

अब दूसरे फीचर की बात करें तो अब आप स्टेटस को सिर्फ टेक्स्ट से भी अपडेट कर सकते हैं। इससे पहले स्टेटस में वीडियो और फोटो लगाए जाते थे। इसके अलावा टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर भी आप फेसबुक स्टेटस की तरह चेंज कर सकेंगे। टेक्स्ट वाला स्टेटस 24 घंटे बाद खुद ही गायब हो जाएगा। इस फीचर की बीटा टेस्टिंग पहले से ही हो रही थी।
 

Related Articles

Back to top button