गैरवरीय स्टीफेंस बनीं US ओपन चैंपियन
गैरवरीय स्लोएन स्टीफेंस ने अमेरिकी ओपन-2017 के वुमंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. महिलाओं के ड्रीम फाइनल में दो अमेरिकी खिलाड़ियों में टक्कर थी, जिसमें 24 साल की स्टीफेंस बाजी मार गईं. 83वीं सीड स्टीफेंस ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में 15वीं वरीय मेडिसन कीज पर 6-3, 6-0 से आसान जीत दर्ज की.
इसके साथ ही महिला वर्ग में 15 साल बाद अमेरिका को विलियम्स बहनों से इतर कोई नया ग्रैंड स्लैम चैंपियन मिल गई. आखिरी बार 2002 में जेनिफर कैप्रियाती ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.
UP के इस मुख्यमंत्री, ने चंदा मांगकर नीलामी में खरीदा था स्कूल
बाएं पैर में चोट के कारण करीब 11 महीने कोर्ट से दूर रहीं स्टीफंस ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम पर कब्जा करने वाली पांचवीं गैरवरीय खिलाड़ी बन गईं. स्टीफेंस को 3,700,000 यूएस डॉलर (236652000.00 रु.) की इनामी राशि मिली.