नई दिल्ली। रिलायंस जियो और देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के बीच आर पार की लड़ाई की स्थिति बन गई है। रिलायंस के जियोफोन की भारी डिमांड के देखने के बाद एयरटेल ने जियो को कड़ी टक्कर देने की सोची है। इसके लिए भारती एयरटेल ने बड़ा धमाका करने की प्लानिंग की है। जियोफोन के तर्ज पर अब एयरटेल भी सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। एयरटेल जल्द ही 2500-2700 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।
2500 रुपए में 4जी स्मार्टफोन एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 2500 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लाने की योजना तैयार की है। इसके लिए वो मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है। इस फोन की कीमत 2500 रुपए से लेकर 2700 रुपए के बीच हो सकती है।
10वीं पास के लिए ‘इस बैंक’ में नौकरी, 35 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन
जियो को टक्कर एयरटेल का ये स्मार्टफोन रिलायंस जियो को टक्कर देने की कोशिश है। जियो के 1500 रुपये के जियोफोन के टक्कर में एयरटेल ने इस फोन को उतारने की योजना तैयार कर ली है। रिलायंस जियो के विपरीत एयरटेल पूरी तरह स्मार्टफोन लाने पर ध्यान दे ही है । एयरटेल का कहना है कि लोग स्मार्टफोन के लिए थोड़ा बहुत और ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए नहीं सोचेंगे।
कब आएगा एयरटेल का स्मार्टफोन माना जा रहा है कि एयरटेल का 4जी स्मार्टफोन दीवाली से पहले बाजार में आ सकता है। इस फोन में न केवल एयरटेल का 4जी कनेक्शन होगा बल्कि बेहतरीन डेटा प्लान के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा। फोन डुअल सिम के साथ आएगा। फोन में 4 ईंच का डिस्प्ले, डुअल कैमारा, वोल्टी कालिंग के साथ 1 जीबी रैम और इंटरनल और एक्सटरनल मैमोरी की सुविधा होगी। हालांकि इस फोन को लेकर एयरटेल की ओर से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।