टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी: बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को कोर्ट की बम से उड़ाने की फोन पर दी धमकी

बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को फोन कॉल पर धमकी दी गई है. जस्टिस मंजुला चुल्लर को ये धमकी भरा फोन कॉल किया गया है.

फोन कॉल पर हाई कोर्ट के कमरा नंबर 51 में बम होने की धमकी दी गई है. इस कमरे में चीफ जस्टिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और रजिस्ट्रार बैठते हैं. फोन पर धमकी मिलने के बाद एटीएस कंट्रोल रूम को सूचित गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है.

बड़ा खुलासा: बलात्कारी बाबा की मुंह बोली बेटी निकली सीबीआई एजेंट !

ATS को कुछ नहीं मिला

एटीएस ने मौके पर पहुंचकर पूरा रूम खाली कराया. जिसके बाद पूरे रूम की तलाशी ली गई. मगर, बम निरोधक दस्ते को वहां कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि किसी ने फर्जी कॉल कर माहौल बिगाड़ने की हरकत की है, जिसका पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की हत्या केस पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. रेयान स्कूल के मालिकों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जिस पर आज दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई होनी है. मगर, इससे पहले ही चीफ जस्टिस को धमकी भरे फोन कॉल ने हाई कोर्ट में हलचल पैदा कर दी है.

Related Articles

Back to top button