अभी-अभी: काबुल क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ आतंकी हमला, 3 की मौत
अफगानिस्तान के काबुल में आतंकी हमला हुआ है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस आत्मघाती बम हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमला एक स्टेडियम में हुआ है. यहां क्रिकेट मैच चल रहा था. स्टेडियम के बाहर धमाके के बाद मैच रोक दिया गया.
#Big Bazaar में 10वीं पास के लिए 46,150 पदों पर निकली वैकेंसी, 48 हजार सैलरी
टोलो न्यूज के मुताबिक जब यह धमाका हुआ तब स्टेडियम में स्थानीय टी20 का मैच चल रहा था. मैच स्थानीय टीम बुस्ट डिफेंडर्स और मिस ऐनक नाइट्स के बीच चल रहा था. धमाके के बाद प्लेयर्स को सेफ जगह ले जाया गया. बताया जा रहा है कि सभी प्लेयर्स सेफ हैं. वहीं मरनेवालों में दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. यह हादसा तब हुआ जब आतंकी क्रिकेट स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.
आपको बता दें कि हाल के दिनों में अफगानिस्तान में क्रिकेट काफी पॉपुलर हुआ है. अफगानिस्तान टीम भी इंटरनैशनल टी20 और वनडे में अच्छा परफॉर्म कर रही है.