ज्ञान भंडार

जर्मनी में 3,500 टन रेत से बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा किला

बर्लिन। जर्मनी में सबसे ऊंचे रेत के किले के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और इस किले की ऊंचाई 16.68 मीटर है जिसने भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक का रिकार्ड तोड़ दिया है.

इस विशाल रेत के किले को एथेंस के दुर्ग और पीसा की मीनार समेत दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाली प्रतिकृतियों से व्यापक रूप से सजाया गया है. इसके लिए लगभग 3,500 टन रेत का इस्तेमाल किया गया.

#Big Bazaar में 10वीं पास के लिए 46,150 पदों पर निकली वैकेंसी, 48 हजार सैलरी

लैजर टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल करके रेत की इस कलाकृति को नापने के बाद उन्होंने घोषणा की कि टीम ने सफलतापूर्वक पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है. इस वर्ष 10 फरवरी को पटनायक ने ओडिशा में पुरी के बीच पर 14.84 मीटर लम्बा रेत का किला बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया था.

 
 
 

Related Articles

Back to top button