INDvsAUS: हार्दिक की धमाकेदार पारी, स्कोर 200 के पार
चेन्नई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है. टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी. भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंका को उन्हीं के घर में 5-0 से हराकर वनडे सीरीज जीती है, इसलिए भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है. पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग काफी रोचक रही है.
खिलाड़ियों का जुनून और तेवर पिछली बार टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला था, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा देता है, तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा, जबकि 4-1 से जीतने पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कब्जा कर लेगा.मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.41 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट खोकर 205 रन है. अजिंक्य रहाणे (5), कप्तान विराट कोहली (0), मनीष पांडे (0), रोहित शर्मा (28), केदार जाधव (40) और हार्दिक पंड्या (83) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. एमएस धोनी 37 और भुवनेश्वर बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का पहला ओवर पैट कमिंस ने फेंका, जिसमें तीन रन बने. टीम इंडिया का स्कोर अभी 11 रन पर ही पहुंच पाया था कि अजिंक्य रहाणे (5)आउट हो गए. उन्हें नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच किया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे के रूप में दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई. ये दोनों विकेट भी कुल्टर नाइट ने लिए. विराट कोहली (0) को उनकी गेंद पर मैक्सवेल ने खूबसूरती से लपका जबकि इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे (0) को विकेटकीपर मैथ्यू वेड से कैच कराया. टीम इंडिया के 11 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इस स्थिति में रोहित शर्मा ने केदार जाधव के साथ अच्छी साझेदारी की और स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया को मुश्किल से उबार लेंगे, तभी रोहित शर्मा (28 रन, 44 गेंद, तीन चौके) हरफनमौला स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच कुल्टन नाइल ने लपका.रोहित और जाधव ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 84 रन था.
22वें ओवर में केदार जाधव (40 रन, 54 गेंद, पांच चौके) के आउट होने से टीम इंडिया को एक और झटका लगा. स्कोर 100 रन तक पहुंचने के पहले ही आधी टीम पेवेलियन लौट चुकी थी. केदार को स्टोइनिस की गेंद पर कार्टराइट ने कैच किया. स्टोइनिस का यह पारी का दूसरा विकेट रहा. एक तरह से शुरुआती 25 ओवर में ही टीम इंडिया मैच हार चुकी थी और 25 ओवर के पहले ही उसके पांच विकेट गिर चुके थे. 25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट खोकर 104 रन था. धोनी ने इसके बाद चतुराई से हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था. स्पिनर एडम जम्पा की ओर से फेंका गया पारी का 37वां ओवर भारत के लिए बेहतरीन रहा.इस ओवर में हार्दिक ने लगातार तीन छक्के लगाए. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका भी जमाया था. इस ओवर में 24 रन बने और देखते ही देखते स्कोर 36 ओवर पर 148 रन से छलांग लगाकर 37 ओवर में 172 रन पर पहुंच गया. हार्दिक आखिरकार एडम जंपा के ही शिकार बने. उन्होंने 66 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. जंपा की गेंद पर उनका कैच फाल्कनर ने लपका. टीम इंडिया का छठा विकेट 205 के स्कोर पर गिरा.
भारत के विकेटों का पतन: 11-1 (रहाणे, 3.3), 11-2 (विराट, 5.1), 11-3 (पांडे, 5.3), 64-4 (रोहित, 15.6), 87-5 (जाधव, 21.3
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 123 वनडे मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 41 तो ऑस्ट्रेलिया ने 72 मैच जीते हैं. जबकि 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. वहीं, बात करें भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों पर तो अब तक यहां 51 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने 21 तो ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैच जीते हैं और बाकी मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही है, लेकिन बीते कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है.
सीरीज से पहले भारत को उस समय झटका लगा, जब फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल फुटबॉल खेलते हुए टखने में चोट लगा बैठे और टीम से बाहर हो गए, उनकी जगह अब रवींद्र जडेजा को तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया. आखिरी बार भारत में खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3-2 से सीरीज में हार का सामना सामना करना पड़ा था. हालांकि, उस सीरीज में स्टीव स्मिथ नहीं थे, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं. कुल मिलाकर सीरीज में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉल्कनर, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जंपा.