जीवनशैली
30 की उम्र हर किसी की जिंदगी का होता है सबसे बेहतरीन समय
30 की उम्र हर किसी की जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय होता है। ये वो समय होता है जब आपके पास अपनी जिंदगी को लेकर एक योजना होती है। ये वो समय होता है जब आप अपनी मर्जी से जिंदगी का लुत्फ उठाते हैं। जिस समय आपकी जिंदगी में ‘वो चार लोग’ नहीं होते, जो अक्सर आपकी जिंदगी में बिना बुलाए घुस आते थे। 30 की उम्र के बाद आपकी जिंदगी में कुछ ये बदलाव होते हैं।
जब आप 3 वाली लाइन में पहुंचते हैं यानि जब आप 30 की उम्र पर पहुंचते है तो अक्सर आप घर में बैठकर पुराने दिनों को याद करते हैं। स्कूल में किसी लड़के के इंस्टाग्राम डेंडल का स्क्रीन शॉट लेकर दोस्तों को भेजना और उसे डांस फ्लोर पर जज करके उसके मजे लेते हैं, लेकिन इस समय आप शायद ये भूल जाते हैं कि ऐसा करके आप भी उन चार लोगों में शामिल हो रहे है, जिनके बारे में अक्सर आपने अपनी फैमिली से बात करते हुए सुना होगा, यानी ‘चार लोग क्या कहेंगे’ के तीसरे बंदे आप बन जाते हैं। इस समय आप उन लोगों को भी याद करते हैं जिनके बारे में आप सोचते थे कि वो लोग कहेंगे कि ‘उनका जमाना अच्छा’ था। खैर इस उम्र में आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हो जाते हैं, जो इस बारे में बात करते हैं कि आज की जेनरेशन आपके गुजरे समय पर कैसे बकवास कर रही हैं।
जब आपकी उम्र बीस साल से कम होती है तो आपको कुछ खोने का डर सताता रहता है, लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते हैं ये सब सोच बदल जाती है। जब आप बीस से अधिक और तीस की उम्र से कम होते हैं तो सोते समय ये खोने के डर वाली सोच बदल जाती है।
पहले आप कहीं पर भी बिल्कुल तैयार होकर जाती थी, लेकिन अब आपकी इस पसंद में थोड़ा बदलाव आ चुका होता है। अब आपको कोई कहें कि पार्टी और दोस्त के घर नाइट ड्रेस पहनकर मूवी देखने में से कोई एक चीज को चुनननी है तो अब आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगी और जिसमें आप रिलैक्स महसूस करते हैं उसी को चुनेंगे।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय, मिलने लगे संकेत
इस उम्र में आकर आपको महसूस होता है कि पृथ्वी पर कोई लड़का, नौकरी और कोई भी दोस्त खाना से अधिक मूल्यवान नहीं है। इस समय आपके ऊपर अपने पैसों को लेकर थोड़ी जिम्मेदारियां भी आ जाती है। खाने के बजट आदि को लेकर भी आप सोचते है। इस समय आपको ये भी महसूस होता है कि आपके पास जिंदगी में जरूरत के हिसाब से बजत नहीं होगी और आप ‘सैलेरी हेज बीन क्रेडिट’ मैसेज का इंतजार करने लगते हैं।