सही समय पर सही काम सफलता का सूत्र -मेजर जनरल तिवारी
100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
वाराणसी। ‘‘ नेशनल कैडेट कोर छात्र सैनिकों को समाज में सामंजस्य के साथ कार्य करना, तथा विभिन्न क्षेत्रों में उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों को विकसित करना तथा सेना में अवसर प्रदान करने की सम्भावना विकसित करने का कार्य करता है। इससे भी यदि आगे बढकर कहूॅ तो नेशनल कैडेट कोर एक कैडेट को अच्छा इंसान बनने पर जोर देता है। जीवन में यह आवश्यक है कि हम सही समय पर सही कार्य करें। यही सफलता का सूत्र है। इसको उदाहरण देते हुए आपने बताया – कि संयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी बात रखने के लिए तात्कालिन सरकार ने प्रतिपक्ष के नेता अटल बिहारी बाजपेयी को भेजा था। क्योकि वे एक कुशल वक्ता थे। आज भी यह घटनाक्रम बाजपेयी जी के उत्कृष्ट वक्तृत्व कला के रूप में जाना जाता है ‘‘। उपरोक्त बाते मेजर जनरल आर जी आर तिवारी, अपर महानिदेशक एनसीसी, उत्तर प्रदेश निदेशालय ने 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के उपरान्त कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा। युवाओं को सोशल साईट्स के दुष्परिणामों से परिचित कराते हुये आपने आगे कहा – ‘‘ कि इसके दुरूप्योग कि जगह आप इसका सदुपयोग करें। जहाॅ एक तरफ गूगल हमारी ज्ञान वृद्धि का माध्यम बन सकता है, वही ’ ब्लू व्हेल’ नामक गेम सोशल साईट्स पर युवाओं की जिन्दगी से खेल रहा हैं। हर जान देश के लिए कीमती है और देश तभी आगे बढेगा, जब इन जानों की हिफाजत की जायेगी। यह तभी सम्भव है जब सही समय पर सही कार्य किया जायेगा।’’
रिमझिम वर्षा के फुहारों के बीच आपके आगमन के साथ ही छात्र सैनिकों ने अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरजीआर तिवारी को ‘‘ गार्ड आफ आनर ‘‘ दिया। इस अवसर पर आपके साथ वाराणसी बी ग्रुप के ग्रुप कमांडर, ग्रुप कैप्टन सुशील गेरा, कंटीजेंट कमांडर कर्नल बहादुर सिंह, ले. कर्नल महेन्द्र , ले. कर्नल परमजीत सिंह तथा कैम्प कमाडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ उपस्थित थे। गार्ड आफ आनर के पश्चात अपर महानिदेशक ने सभी एनसीसी अधिकारियों से मुलाकात की तथा कर्नल बहादुर सिंह ने अपर महानिदेशक को स्लाईड शो के माध्यम से शिविर के सन्दर्भ में विस्तार से अपनी बात रखी। ततपश्चात आपने शिविर का निरीक्षण किया साथ ही आईजीसी के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कैडेट हर्षिता चैबे तथा विजेता पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर विशेष पर नेशनल इण्टर कालेज, पिण्डरा के प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह ने मेजर जनरल तिवारी एवं उनकी पत्नी श्रीमती निशी तिवारी को शाल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैप्टन ओपी सिंह, प्रवीण श्रीवास्त्व, गणेश प्रसाद सिंह, ले. अरूण कुमार फस्र्ट आफिसर लाल बहादुर सिंह, थर्ड आफिसर शिवचन्द सिंह, सूबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद, सूबेदार जय हसंह, नायब सूबेदार प्रदीप ओरान, संजय शुक्ला, दिगपाल सिंह, बीएचएम ताजबर, सीएचएम गब्बर सिंह, हेमराज मिश्रा एवं समस्त पाआई स्टाफ उपस्थित था।