स्पोर्ट्स
डा.अखिलेश दास गुप्ता स्मारक यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 28 से


स्वयमं एक पूर्व इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर्स रहे डा.अखिलेश दास गुप्ता ने कई राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंटों के खिताब अपने नाम किए। वह बैडमिंटन एशिया कन्फेडरेशन (बीएसी) व बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) के भी सदस्य थे। भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के तौर पर डा.अखिलेश दास गुप्ता के विजन व तैयार किए गए रोड मैप का ही नतीजा था कि स्टार शटलर साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक-2012 में कांस्य व पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में महिला एकल का रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 सितम्बर को शाम चार बजे होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 30 सितम्बर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे से आयोजित होगा।