![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/up-roadways.png)
हड़ताल पर जाएंगे रोडवेज बसों के चालक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में अनुबंध पर रखे गए चालकों एवं परिचालकों ने सोमवार रात से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, जिससे राज्य में सड़क यातयात प्रभावित होने की आशंका है।विभाग हालांकि, इस हड़ताल को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। गौरतलब है कि सरकार ने यह घोषणा की थी कि परिवहन निगम की बसों में यदि एक भी यात्री बिना टिकट यात्र करते पाया जाएगा तो संबंधित कर्मचारी का अनुबंध अमान्य कर दिया जाएगा। इसके बाद यूपीएसआरटीसी से जुड़े इन कर्मचारियों ने लखनऊ सहित अन्य जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। सरकार का कहना है कि अनुबंध पर रखे गए चालक व परिचालक इसके लिए सरकार पर दबाव नहीं बना सकते।विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हड़ताल को देखते हुए पहले से ही नए अनुबंध चालकों व परिचालकों की व्यवस्था कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्यभर में जिला मुख्यायलों पर अधिकारियों को हड़ताल को लेकर सतर्क कर दिया गया है। पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है, ताकि हड़ताल के दौरान सरकारी संपत्तियों को क्षति न पहुंचे। उल्लेखनीय है कि यूपीएसआरटीसी की ओर से दीपावली पर यात्रियों के लिए विशेष बसें चलाए जाने की घोषणा की गई है।