आम आदमी के लिए अच्छी खबर, अब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी से मिला छुटकारा
हर किसी ने कभी ना कभी ड्राइव करते वक़्त चालन का भुगतान तो ज़रूर किया होगा, पुलिस वाले को देखकर ही सबसे पहले दिमाग में लाइसेंस और गाड़ी की आरसी का ख्याल आ जाता है. लेकिन अब आपको इन सारी चीजों से छुटकारा मिल जाएगा.
जी हाँ अब से सरकार ने लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. अब आप सॉफ्ट कापी के साथ भी अपना काम चला सकते हैं. लेकिन यह सॉफ्ट कॉपी आपके डिजिटल लॉकर में होनी चाहिए. यहां से ही ट्रैफिक पुलिस आपके ड्राइविंग लाइसेंस को वैरिफाई कर लेगी.
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, 3 की मौत, 7 जवानों समेत 31 लोग घायल
चलिए जानते है क्या है डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का महत्पूर्ण हिस्सा है. इसका उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के प्रयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. इसके माध्यम से आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. इतना ही नहीं डिजिटल लॉकर में ई-साइन की सुविधा भी है, जिसका उपयोग डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने के लिए किया जा सकता है.