ब्रिटेन को 2-1 से हराकर भारत ने जीता खिताब
जोहोर बाहरू (मलेशिया)। पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह के अंतिम हूटर बजने से चंद सेकेंड पहले किये गये निर्णायक गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने रविवार को यहां रोमांचक फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। तमन दया हॉकी स्टेडियम में पहला हाफ गोल रहित छूटने के बाद हरमनप्रीत ने दूसरे हाफ में अपनी स्टिक और समझबूझ का कमाल दिखाया। जब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही थी तब उन्होंने आखिरी पलों में पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल दागकर भारत को चैंपियन बनाया। इससे पहले हरमनप्रीत ने 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ही गोल करके भारत को बढ़त दिलायी थी लेकिन प्रारंभिक चरण में अजेय रहे ब्रिटेन के सैमुअल फ्रेंच 53वें मिनट में बराबरी का गोल करने में सफल रहे। फ्रेंच ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। हरमनप्रीत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भारत इस तरह से पहली ऐसी टीम बन गयी है जो इस टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने में सफल रही। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी। मलेशिया ने शुरुआती जबकि जर्मनी ने 2012 में खिताब जीता था। ब्रिटेन ने प्रारंभिक चरण में भारत को 2-0 से हराया था लेकिन भारतीय जूनियर टीम आज उसका बदला चुकता करने में भी सफल रही। एजेंसी