स्पोर्ट्स

PM मोदी ने लेटर लिखकर रहाणे को दिया स्वच्छता अभियान से जुड़ने का न्योता

टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उनको लिखे गए पत्र के लिए सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज को एक आमंत्रण पत्र लिखा.

इस पत्र में मोदी ने अजिंक्य रहाणे को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया. रहाणे ने प्रधानमंत्री मोदी के पत्र की एक तस्वीर अपलोड की. जिसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी. मैं आपसे इस पत्र को पाकर काफी खुश हूं. ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है.

आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा यह अभियान पूरे देश में सफाई और स्वच्छता रखने के मकसद से आयोजित किया गया है. रहाणे को प्रधानमंत्री मोदी ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण दिया है. मोदी ने इस पत्र में महात्मा गांधी के विश्वास को बताया और कहा कि देश के लोगों को सफाई पहल में हिस्सा लेना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2016 को गांधी जयंती पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में हिस्सा लिया था. कोहली और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सफाई की थी.

Related Articles

Back to top button