अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
मौसम के साथ बदला चीन के ‘डेड सी’ का पानी, इस खास नजारे को देखने के लिए उमड़े लोग
चीन में इन दिनों एक साल्टलेक पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इस साल्टलेक को चीन में ‘डेड सी’ के नाम से जाना जाता है। आकर्षण की वजह इस लेक का पानी है, जो गुलाबी और हरे रंग का हो गया है।
500 मिलियन साल पुराना युनचेंग लेक एक ओर हरा और दूसरी तरफ गुलाबी हो गया है। यह एक प्राकृतिक घटना है, जिसे डूनलाएला सलीना कहते हैं। इस प्रक्रिया में एक तरह का रसायन निकलता है, जिसकी वजह से लेक का 120 वर्ग किमी में फैला पानी गुलाबी और दूसरी तरफ हरा हो गया है।
लेक में ये दोनों रंग सालों तक रहेंगे, और केवल उस वक्त गायब होंगे जब लेक सूख जाएगा। बता दें कि युनचेंग लेकदुनिया में मौजूद उन तीन साल्ट लेक में से एक है, जिसमें सोडियम सल्फेट पाया जाता है।
इससे पहले नए साल के मौके पर यह लेक गाढ़े लाल रंग का हो गया था। उस बार भी लेक के रंग बदलने का कारण यहीं था।
इस असाधारण नजारे को देखने के लिए हजारों की दादात में पर्यटक वहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि खारा होने के कारण डेड सी में कोई भी बड़ी आसानी से तैर सकता है। माना जाता है कि इस लेक से पिछले 4 हजार सालों से नमक निकाला जा रहा है और आज भी यहां से नमक निकाला जाता है।