अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
मौसम के साथ बदला चीन के ‘डेड सी’ का पानी, इस खास नजारे को देखने के लिए उमड़े लोग

चीन में इन दिनों एक साल्टलेक पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इस साल्टलेक को चीन में ‘डेड सी’ के नाम से जाना जाता है। आकर्षण की वजह इस लेक का पानी है, जो गुलाबी और हरे रंग का हो गया है।



इस असाधारण नजारे को देखने के लिए हजारों की दादात में पर्यटक वहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि खारा होने के कारण डेड सी में कोई भी बड़ी आसानी से तैर सकता है। माना जाता है कि इस लेक से पिछले 4 हजार सालों से नमक निकाला जा रहा है और आज भी यहां से नमक निकाला जाता है।