इस ई-मेल के बाद भी यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मैं स्कूल में ही आत्महत्या कर लूंगी। छात्रा ने लिखा है कि दोनों आरोपियों ने उसकी सहेली के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। छात्रा ने पत्र को रोमन हिंदी में लिखा है। छात्रा ने स्कूल के एस्टेट ऑफिसर सुखबीर सिंह और अकाउंटेंट कर्मबीर पर आरोप लगाया है।
इन तीन चीजों के इस्तेमाल से, 5 मिनट में चमकने लगेगा आपका चेहरा
घर में नहीं बताया, डर था भाई मार डालेगा
पीड़ित छात्रा ने ई-मेल में लिखा है कि घटना के बाद वह आत्महत्या करना चाहती थी। लेकिन सहेली ने उसे लड़ने और आरोपियों को सजा दिलाने का हौसला दिया। मेल के अनुसार छात्रा ने अपने आपको ग्रामीण क्षेत्र की होने का बताते हुए कहा कि उसने इस बारे में घर में भी नहीं बताया। उसे डर था कि उसका भाई जान से न मार दे।
क्लास टीचर ने नहीं की कोई सुनवाई
छात्रा ने ई-मेल में लिखा है कि उसने इस संबंध में क्लास टीचर को बताया था। क्लास टीचर ने प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन दिया था। बाद में जब क्लास टीचर से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के मामले चलते रहते हैं। छात्रा ने लिखा कि फिर उसने प्रबंधन से बात करने की हिम्मत नहीं की। छात्रा ने यह भी लिखा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह स्कूल के अंदर ही आत्महत्या कर लेगी।
– कुलदीप देशवाल, शहर थाना प्रभारी।
स्कूल को बदनाम करने की साजिश
स्कूल प्राचार्य मंजीत खासा ने मामले को सिरे से नकारते हुए आरोप लगाया कि उनके स्कूल को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल ने ई-मेल में आरोपी बताए कर्मियों को पुलिस को सौंप दिया है।