UN में सुषमा की ‘मार’ से बौखलाए पाकिस्तान ने उगला जहर
बेटी के साथ मस्ती करती दिखीं सनी लियोन और डेनियल
वहीं पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने कश्मीर में भारत की खिलाफत करते हुए कहा था कि भारत, कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और आतंक को बढ़ावा दे रहा है। स्वराज ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा था कि हम दुनिया को डॉक्टर और इंजीनियर दे रहे हैं वहीं पाकिस्तान दुनिया को आतंकी भेज रहा है।
यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि लोधी ने बीजेपी और कश्मीर मामले को लेकर भारत पर निशाना साधा। लोधी ने 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय भारत में जिस संगठन की सरकार है उनके हाथों में गुजरात के हजारों मुसलमानों का खून लगा है।
यूएन में लोधी ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ की भी आलोचना की। लोधी ने कहा कि भारत के सबसे बड़े राज्य के लिए कट्टरपंथी नियुक्त किया है। यह ऐसी सरकार है जिसने हमेशा मुस्लिमों को परेशान किया है।
लोधी ने कश्मीर में सेना द्वारा प्रयोग की जा रही पैलेट गन की भी आलोचना की और उसे कश्मीर के लोगों के लिए खतरा बताते हुए कहा कि पैलेट गन के इस्तेमाल ने कश्मीर के कई युवाओं की जिंदगी बरबाद कर दी।