स्पोर्ट्स

पद्म भूषण के लिए पीवी सिंधु के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने सोमवार को पद्म भूषण सम्मान के लिए ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम की सिफारिश की है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हां हमने पद्म भूषण के लिए सिंधु के नाम की सिफारिश की है।’रियो ओलिंपिक में सिल्वर पदक जीतने के बाद से ही सिंधु का प्रदर्शन शानदार रहा है। 22 वर्षीय इस हैदराबादी खिलाड़ी ने 2016 से चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर, इंडिया ओपन सुपर सीरीज के खिताब तो जीते ही साथ ही ग्लास्गो में खेले गए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता। इसके अलावा कोरिया ओपन जीतकर उन्होंने करियर का तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया। तीन बार मकाऊ ओपन जीत चुंकी सिंधु ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब भी 2017 में अपने नाम किया। सिंधु अप्रैल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दो तक पहुंचीं थीं। पिछले सप्ताह वह एक बार फिर उस स्थान तक पहुंच गईं। सिंधु ने 2013 और 2014 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 2014 में ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 2015 में सिंधु को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Back to top button