ब्लू व्हेल गेम ने ले ली पंचकुला छात्र की जान
चंडीगढ़ : ब्लू व्हेल के खूनी पंजे ने ट्राई सिटी चंडीगढ़ के क्षेत्र पंचकुला में भी एक छात्र को अपने शिकंजे में लेकर मौत के मुंह में धकेल दिया है . इस क्षेत्र की यह पहली घटना बताई जा रही है .पंचकुला के सेक्टर -४ में रहने वाले १६ वर्षीय करण ठाकुर ने शनिवार को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया . चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र करण के परिजनों के अनुसार सोमवार को जब उसके घरवालों ने उसकी एक कॉपी चेक की तो पता चला कि करण ब्लू व्हेल गेम का एडिक्ट हो चूका था .
करण की कॉपी में कई स्केच चित्र बनाये गए मिले हैं जिनमे सुसाइड करने के विभिन्न छह तरीके चित्रित हैं .बिल्डिंग से कूदना , हाथ की नस काटना ,पंखे से फंदा लगाना , हाथ पर मार्क बनाना ,रेल से कटकर मरना तथा कार के आगे कूदकर मरना .इसी पेज पर अंग्रेजी में कुछ लाइनें भी लिखी मिली हैं . “आई शुड डाई .आई डोंट डिजर्व टू लिव . नो वन लाइक्स मी . नो वन लव्स मी .नो वन केयर वेदर आई लिव आर डाई . दे जस्ट यूज़ मी .” पुलिस ने करण के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है . जांच में करण के चार करीबी दोस्त भी ब्लू व्हेल के घेरे में पाए गए हैं . पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर बच्चों के मोबाइल चेक करने को कहा है . अन्य बच्चे भी इस मौत वाहक गेम की गिरफ्त में मिलने की संभावना है .
( जग मोहन ठाकन )