उत्तर प्रदेश

प्रदीप सिंह एवं अंजनी शर्मा सर्वोतम छात्र सेैनिक घोषित

100 बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह
जूनियर डिवीजन में शिया प्रधान एवं शिवम सिंह सर्वोतम छात्रा/ छात्र सैनिक घोषित
सिनियर डिवीजन में प्रदीप सिंह एवं अंजनी शर्मा सर्वोतम छात्र/ छात्रा सैनिक घोषित
सुभाषित गीत एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशु मिश्रा को स्वर्ण पदक

वाराणसी। शिक्षा राष्ट्र की सच्ची सुरक्षा है। शिक्षा हमे अच्छा इंसान बनना सिखाती है। नेशनल कैडेट कोर का अन्तिम लक्ष्य आपको राष्ट्र के चरित्रवान नवयुवक के रूप में तैयार करने की है। क्योंकि चरित्रवान नवयुवकों के हाथ में ही राष्ट्र सुरक्षित होगा। उपरोक्त बातें कैम्प कमाडेन्ट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने 100 बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर कैडेटों से कही। इस अवसर पर आपने सर्वोतम छात्र / छात्रा सैनिक शिया प्रधान, शिवम सिंह, प्रदीप सिंह एवं अंजनी शर्मा को मेडल पहनाकर सम्मनित किया। सुभाषित गीत प्रतियोगिता के अन्र्तगत श्रद्धा पाण्डेय एवं प्रियाषु मिश्रा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में आकांक्षा दूबे एवं प्रियांशु मिश्रा ने प्रथम स्थान का मेडल प्राप्त किया।

पुरस्कृत होने वाले अन्य कैडेटों में अमित मौर्या,प्रमोद, अभिषेक कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह,गुरू पाल, अतुल कुमार पाण्डेय, आशुतोष यादव, शुभम शर्मा, अंजनी कुमार, वंशी वर्मा, धनन्जय कुमार यादव, शिवानी सिंह, विकास मिश्रा, प्रिंस, अजीत यादव एवं रोहित दूबे शामिल थे। आप सभी को कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव एवं ले. अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर समापन के उपरान्त 58 सदस्यी वाराणसी बी ग्रुप के कैडेटों की टीम कांटीजेंट कमांडर कर्नल बहादुर सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी हेतु गाजियाबाद रवाना हुयी। इस अवसर पर कैप्टन ओपी सिंह, गणेश सिंह, थर्ड आफिसर शिवचन्द यादव ,टेªनिंग जेसीओ नायब सूबेदार प्रदीप सिंह, बीएचएम ताजबर,सूबेदार जय सिंह, नायब सूबेदार संजय शुक्ला, दृगपाल सिंह एवं पीआई स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button