भारत की सबसे उम्रदराज गोल्ड मेडलिस्ट को चीन ने वीजा देने से किया इनकार
New Delhi: दुनिया की सबसे उम्रदराज एथलिट और गोल्ड मेडलिस्ट मन कौर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल चीन ने मास्टर्स मीट के लिए भारतीय एथलीट मन कौर को वीजा देने से इनकार कर दिया है।
युवती के साथ वर्दीधारी महिला पुलिस कर्मियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि चंडीगढ़ निवासी 101 वर्षीय एथलीट मन कौर ने 4 महीने से पंजाब यूनिवर्सिटी को अपना ठिकाना बनाया था, जहां उन्होंने ‘एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में हिस्सा लेने के लिए अपने बेटे के साथ ट्रेनिंग की थी। जिसके बाद कौर ने अप्रैल महीने में न्यूजीलैंड में हुए ‘वर्ल्ड मास्टर्स गैम्स’ में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कौर ने कहा, ‘मेरा काम है दौड़ना और मैं यह काम करती रहूंगी। हम पिछले सप्ताह दिल्ली आए थे और हमने इंडियन मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के पत्र के साथ वीजा के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को चीनी दूतावास के अधिकारियों ने वीजा देने से मना कर दिया। लेकिन मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर इवेंट्स के लिए तैयार हूं और ऐसे निराशाएं मुझे नहीं रोक सकती हैं।’