राष्ट्रीय

अभी-अभी: बॉर्डर पर भारतीय सेना के कार्रवाई करते ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

म्यांमार बाॅर्डर पर भारतीय सेना की तरफ से की गई बड़ी सैन्य कार्रवाई का मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. इस वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 439 अंक टूटकर 31159 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 135 अंक गिरकर 9735 के स्तर पर बंद हुआ.

ये हैं मार्केट में भारी गिरावट की वजह

भारतीय सेना की तरफ से म्यांमार बाॅर्डर पर की गई सैन्य कार्रवाई को बाजार में आई इस गिरावट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. बैंकिंग, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली बढ़ी है. इसकी वजह से बाजार दबाव बढ़ा.

मुन्ना सिंह हत्याकांड : मुख्तार अंसारी समेत 8 बरी, 3 दोषी करार

उत्तर कोरिया और ट्रंप की धमकी

मार्केट पर उत्तर कोरिया और यूएस के बीच चल रहे धमकी का दौर भी जिम्मेदार है. इसकी वजह से एशियाई बाजार मेें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने आज फिर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है. इसका भी काफी असर मार्केट पर पड़ा है.

निफ्टी 50 में 44 लाल निशान के नीचे

निफ्टी 50 में 44 लाल निशान के नीचे हैं, जबकि सिर्फ 7 हरे निशान के ऊपर हैं. टीसीएस, कोल इंडिया, अंबुजा सीमेंट के शेयर फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं.

Related Articles

Back to top button