बीएचयू में कम हुआ तनाव, पुलिस अभी भी तैनात
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद भड़की हिंसा से विश्वविद्यालय परिसर में पिछले एक सप्ताह से जारी तनाव अब काफी हद तक कम हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में कल से किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन एवं हिंसा की घटना नहीं हुई है। यहां काफी हद तक शांति का माहौल दिख रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार ‘सिंहद्वार’ तथा उससे कुछ दूरी पर महिला महाविद्यालय, कुलपति निवास तथा त्रिवेणी छात्रावास संकुल सहित तमाम महिला छात्रावासों के आसपास एहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के बाहर पुलिस के आला अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दमकल गाड़ी मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर की रात हिंसक घटनाओं के बाद तनावग्रस्त छात्राओं से कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कल देर शाम मुलाकात कर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा दिया था। विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रो. त्रिपाठी ने स्वयं त्रिवेणी महिला छात्रावास जाकर छात्राओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनीं। कुलपति ने छात्राओं की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के आश्वासन दिये। उन्होंने छात्रावासों के आसपास समुचित प्रकाश एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी छात्राओं को दी। इसके अलावा महिला छात्रावासों में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और विश्वविद्यालय की विभिन्न सुरक्षा कमेटियों में छात्राओं को उचित प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन दिया है।