मनोरंजन
अपनी बहनों की तरह बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई ये एक्ट्रेस
हॉलीवुड की फेमस मॉडल और किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर प्रेग्नेंट हैं। लेकिन उनका ब्वॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट से शादी करने का कोई इरादा नहीं है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काइली ने ये खुलासा किया है।
काइली के अनुसार, उन्हें और ट्रैविस को अभी शादी के लिए थोड़ा वक्त चाहिए। अभी दोनों एक-दूसरे को ठीक से समझ नहीं पाए हैं। दोनों अब भी अपनी रिलेशनशिप को एक मुकाम तक पहुंचाने के रास्ते तलाश रहे हैं।
सोर्स के मुताबिक, काइली को बिना शादी के मां बनने में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले काइली की बहन किम भी बिनब्याही मां बनी थीं। काइली अपनी बहन की राह पर चलना चाहती हैं।
फिलहाल काइली और ट्रैविस आने वाले बच्चे के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि तीनों बहनें ख्लोए, किम और काइली प्रेग्नेंट हैं। ख्लोए के ब्वॉयफ्रेंड ट्रिस्टन थॉम्प्सन हैं।