राजधानी पुलिस ने चोरी की 49 साइकिलों संग तीन चोरों को पकड़ा
लखनऊ। राजधानी के विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी गई 49 साइकिले बरामद की है। साथ ही साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के माने तो पकड़े गए चोर छोटी-मोटी चोरी कर नशे को पूरा करते हैं। तो वहीं चोरी गई बरामद साइकिल एसएसपी द्वारा उनके मालिकों को लौटा दी। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा, दशहरा के पर्व को मद्देनजर राजधानी पुलिस सक्रिय है और जनपद में होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चेकिंग के साथ गश्त कर रही हैं। इसी कार्रवाई में चिनहट थाना प्रभारी रवीन्द्र नाथ राय ने तीन शातिर चोरों को बुधवार की रात्रि गिरफ्तार कर पूछताछ की।
पकड़े गए अभियुक्त गोसाईगंज सुढ़ियामऊ निवासी महेश लोधी, वरदानखण्ड गोमतीनगर में रहने वाला अंकित कश्यप, दीपक लोहार ने साइकिल चोरी करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि वह स्मैक के लती है और नशा पूरा करने के लिए साइकिल चोरी व छोटी-मोटी चोरिया करते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मल्हौरपुरवा रोड स्थित झाड़ियों में चोरी की साइकिल बरामद की। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है तथा चोरी गई साइकिल उनके मालिकों तक पहुंचाई गई हैं। चोरी की साइकिल मिलने पर खुश हुए लोगों ने एसएसपी, एसपी व खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुष्प देकर उनका अभिवादन किया है।