अजब-गजबमनोरंजन

OMG!! 24 साल की मॉडल ने आंख में बनवाया टैटू, दिखना हुआ बंद

आजकल कई लोग ऐसे हैं जिनमें टैटू का क्रेज है. वो शरीर के अधिकतर हिस्से पर टैटू बनवा लेते हैं. यह क्रेज अगर एक सीमा तक हो तो ही ठीक है, बढ़ने पर यह आपकी जिंदगी पूरी तरह खराब तक कर सकता है. हाल ही में ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें एक मॉडल को अपनी आंख की रोशनी तक गंवानी पड़ गई.

कनाडाई मॉडल कैट गैलिंगर को टैटू का इतना शौक है कि उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं, लेकिन उनका यह शौक इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपना आंख के अंदर भी टैटू बनवा लिया.

24 साल की कैट ने अगस्त में अपनी आंख में टैटू बनवाया था. उनकी आंखों की पुतलियों का रंग हरा है इसलिए उन्होंने अपनी आंख के सफेद हिस्से को पर्पल रंग करवाने के लिए आंखों में टैटू बनवाया.

कैट ने बताया कि एरिक ब्राउन नाम के टैटू आर्टिस्ट ने ये टैटू बनाने में गलती कर दी जिसके चलते उनकी आंखों की रोशनी आंशिक रूप से चली गई.

कैट की आंखों में इतनी परेशानी होने लगी कि टैटू बनाने में इस्तेमाल की गई पर्पल इंक आंख से बाहर आने लगी और उनकी आंख सूज भी गई.

उन्होंने डॉक्टर के पास आंख दिखाने के लिए गईं तो उन्हें पता चला कि उनकी आंख खराब हो गई है.

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कैट ने बताया कि वो हमेशा से बॉडी मॉडिफिकेशन चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं और इसीलिए उन्होंने आंख में टैटू बनवाया था.

कैट के शरीर पर कुल 25 टैटू हैं. उन्होंने बताया कि उनके कई दोस्तों ने आंख में टैटू बनवाया है जिनसे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.

कैट ने खुद अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि आंख में टैटू बनवाने से उनकी आंख की रौशनी चली गई है. उन्होंने बताया कि मैं यह पोस्ट अपनी परेशानी की वजह से नहीं बल्कि लोगों को जागरुक करने के लिए कर रही हूं.

कैट अपनी आंख के सही इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाती हैं और सारी जानकारी अपने फेसबुक पर शेयर करती हैं.
 

उनका कहना है कि अगर आप नहीं चाहते कि आपको इस तरह की कोई परेशानी हो तो अपने शरीर के साथ किसीस भी तरह के एक्सपेरिमेंट करने से पहले उस पर ठीक तरह से रिसर्च कर लें.

कैट का यह पोस्ट वायरल हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि इसमें कैट की ही गलती है. उनके पोस्ट को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. 

 

Related Articles

Back to top button