बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, कार्यकर्ताओं ने लगाई बस में आग
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ कार से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। हास्टल के बाहर देर रात उनका किसी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही उन्हे गोली मार दी गयी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। गोली सीधे उनके पेट में लगी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर गिर पड़े। डॉक्टर मुकुल उन्हें जख्मी हालत में निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
राजेश की हत्या के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र और बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। रोडवेज की बसों में आग लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात को काबू में किया है। बसपा नेता यहां कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, बसपा नेता की गाड़ी में भी कुछ खोखे मिले हैं। गाड़ी में पीछे से भी ईंट पत्थर मारे गये हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलिसले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक यादव ने वर्ष 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर सीट से चुनाव लड़ा था। वह बसपा के ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे।