![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/cm-in-agara.png)
आगरा। आगरा के प्रसिद्ध बटेश्वर मेले में घुड़सवारी करतब का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव मेले का जमकर लुत्फ उठाए। इस दौरान वे घुड़सवारों के करतब देख खूब ठहाके लगाए और तालियां बजाईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसा करतब उन्होंने कभी नहीं देखा। बटेश्वर में टूरिज्म बढ़ाने के लिए पूरा प्लान बनाया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि ताजमहल तक आने वाले पर्यटक बटेश्वर तक पहुंच सकें। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि जिनको लोकसभा में यूपी से इतना बहुमत मिला, उसने इस प्रदेश के लिए क्या किया? क्या झाड़ू लगाना उनके घोषणा पत्र में था या फिर लव जेहाद था? सीएम ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग लव जेहाद के नाम पर माहौल खराब करना चाह रहे हैं। समाज की ताकत सभी धर्म और जाति के लोगों की एकजुटता से बनती है। इस दौरान सीएम ने घुड़सवारी करतब की जमकर तारीफ की। करीब एक घंटे तक घुड़सवारों की करतबों को देखकर वह खूब ठहाके लगाए और तालियां बजाते रहे।