आजम ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले – ताजमहल तुड़वाएं तो मैं दूंगा साथ
यूपी में ताजमहल को लेकर राजनीति गरमा गई है। टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल का नाम गायब होने के मुद्दे पर आजम खान ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए सरकार पर निशाना साधा। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है। इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। योगी जी इसे तोड़ने का फैसला लेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे। तोड़ने में हम उनके साथ चलेंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के बुकलेट से ताजमहल का नाम नदारद है। इस पर एसपी नेता आजम खान ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है। ताजमहल, कुतुबमीनार, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन गुलामी की निशानी हैं। ये चीजें रहनी ही नहीं चाहिए। मुगल हमारे भी पूर्वज नहीं हैं। कहां से आए थे मुगल। इतिहास को पढ़ने से मालूम होता है।
हालांकि इससे पहले यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि ताजमहल हमारी संस्कृति, धरोहर और प्राथमिकता है। सरकार ने ताजमहल के लिए 156 करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुकलेट में उन्हीं जगहों को शामिल किया गया है। जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। ताजमहल पहले से ही विकसित पर्यटन स्थल है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 दिन गोरखपुर में रहने पर आजम खां ने कहा कि देश का दूसरे नंबर का बादशाह इतना धार्मिक हो ये अच्छी बात है। योगी जी वहीं से सरकार चलाएं तो वह ज्यादा पवित्र सरकार होगी।