गोमती आरती कल, शरद पूर्णिमा पर बंटेगी खीर
लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा शरद पूर्णिमा पर 30वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन पांच अक्टूबर दिन गुरुवार को झूलेलाल वाटिका हनुमान सेतु के निकट गोमती तट पर शाम 7.00 बजे किया जायेगा। संयोजक डा0 प्रवीण ने बताया कि इस बार की आरती खास होगी जिसमें चंद्रमा की चांदनी में खीर रखी जायेगी। शास्त्रों के अनुसार इस दिन चन्द्रमा की चांदनी में रखी गयी खीर अमृत के समान होती है। कल के दिन भगवान् कृष्णा राधा संग निधि वन में रास भी खेलने आते है इसलिए इस पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते है साथ ही कल भंडारे में भोजन प्रसाद के साथ अमृतमयी खीर चखाकर रोग मुक्त का सन्देश दिया जायेगा। डा0 प्रवीण ने बताया कि 1008 दीपों से गोमती बचाव का संकल्प होगा। जिसमें गोमती के किनारो पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ, निर्मल गोमती जल बनाने का विशेष संकल्प भी लिया जायेगा।