राष्ट्रीय

सरसंघचालक से मिलने के लिए लक्ष्य निर्धारित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आगामी नवम्बर माह में दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उनसे दिल्ली में किस जिले या प्रांत के स्वयंसेवक मिलने में सफल हो पाएंगे, उसके लिए जिला-नगर स्तर पर जिम्मेदारी सौंपते हुए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान संघ प्रमुख के कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आगामी 26 नवम्बर को सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली प्रवास पर होंगे। इसके लिए दिल्ली प्रांत में जिला और नगर स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में प्रत्येक नगर को अपने यहां कम से कम तीन नई शाखाओं का विस्तार करना होगा। प्रत्येक शाखा के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन करना भी अनिवार्य होगा। इसके तहत जिला स्तर पर कम से कम दो सद्भावना बैठक और दो संघ परिचय वर्ग लगाए जाने का निर्देश प्रांत की ओर से दिया गया है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना और सामाजिक समरसता को बढ़ाना है। इस दृष्टि से दिल्ली प्रांत में सभी जिले और उनके अंतर्गत नगर स्तर पर विशेष प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एक तरफ नगर में कम से कम तीन शाखाओं के विस्तार करने और वार्षिक उत्सव के आयोजन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं जिले में सद्भावना बैठक और संघ परिचय वर्ग की रूपरेखा तैयार होने लगी है। माना जा रहा है कि सभी जिले और नगर अपने स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पूरा प्रयास करेंगे जिससे कि वे प्रांत से मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरकर संघ प्रमुख से मिलने का सौभाग्य प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्होंने अभी से अपनी कमर कस ली है। इसके लिए नई शाखाओं का विस्तार करने के लिए खासकर युवाओं को तलाशा जा रहा है। वहीं समय रहते वार्षिक उत्सव का आयोजन करने की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख के दिल्ली प्रवास के दौरान संघ के दूसरे अधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को भी सरसंघचालक भागवत का सान्निध्य मिलेगा।

Related Articles

Back to top button