फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप: आज से रोमांच में डूबेगा देश, भारत का अमेरिका से होगा मुकाबला
देश और फुटबॉल के दीवानों के लिए यह कितना बड़ा मौका है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फीफा के किसी भी विश्व कप में भारतीय टीम पहली बार शिरकत करने जा रही है। वह भी मेजबान होने के नाते भारत को अंडर-17 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल रहा है।
ये हैं छह मेजबान शहर
गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और दिल्ली
05 वां एशियाई देश है भारत जो फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, यूएई इसकी मेजबानी कर चुके हैं।
120: करोड़ रुपये खर्च किए हैं खेल मंत्रालय ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर
20: करोड़ रुपये खर्च हुए हैं भारतीय टीम की तैयारियों पर
08: बजे रात्रि से खेला जाएगा भारत और अमेरिका के बीच मैच सोनी टेन-2 पर
पीएम करेंगे 12 कप्तानों को सम्मानित
घाना और कोलंबिया का मैच समाप्त होने के बाद पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वह भारत और अमेरिका की टीमों से मिलेंगे। इस दौरान पीएम ओलंपिक और एशियाई खेलों में कप्तान रहे 12 भारतीय दिग्गज फुटबॉलरों को सम्मानित करेंगे।
ये दिग्गज समर बनर्जी, पीके बनर्जी, चुन्नी गोस्वामी, सैयद नईमुद्दीन, मगन सिंह, गुरप्रीत सिंह गिल, भास्कर गांगुली, आईएम विजयन, बाईचुंग भूटिया, जोएकिम एब्रांचेज, सुनील छेत्री और बेमबेम देवी हैं।
दिखेगी बॉलीवुड की चमक
फीफा विश्व कप में उद्घाटन समारोह की परंपरा नहीं है लेकिन शुक्रवार को फुटबॉल महाकुंभ के शुभारंभ पर कई जाने-माने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, नीता अंबानी जैसी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
भारत के ग्रुप मैचों का कार्यक्रम
6 अक्टूबर – भारत बनाम अमेरिका
9 अक्टूबर- भारत बनाम कोलंबिया
12 अक्टूबर- भारत बनाम घाना