टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई मारुति सुजुकी, कीमत सिर्फ 4.15 लाख से शुरू

फेस्टिव सीजन को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक Celerio को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। बता दें कि मारुति सुजुकी सेलेरियो कंपनी का पहला मॉडल था जो ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ लॉन्च किया गया था। 2014 में लॉन्चिंग के बाद से कंपनी इसकी 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। 

जनवरी 2017 से डीलर्स के पास सेलेरियो डीजल का स्‍टॉक आना बंद हो चुका है।

वैरिएंट  फ्यूल टाइप ट्रांसमिशन  कीमत
Lxi पेट्रोल मैनुअल 4,15,273 रुपए
Lxi (O) पेट्रोल मैनुअल 4,29,289 रुपए
Vxi पेट्रोल मैनुअल 4,48,418 रुपए
Vxi पेट्रोल ऑटो 4,91,418 रुपए
Vxi (O) पेट्रोल मैनुअल 4,63,908 रुपए
Vxi (O) पेट्रोल ऑटो 5,06,908 रुपए
Zxi पेट्रोल मैनुअल 4,73,934 रुपए
Zxi पेट्रोल ऑटो 5,16,934 रुपए
Zxi (Opt) पेट्रोल मैनुअल 5,22,043 रुपए
Zxi (O) पेट्रोल ऑटो 5,34,043 रुपए
Vxi सीएनजी मैनुअल 5,10,438 रुपए
Vxi (O) सीएनजी मैनुअल 5,25,577 रुपए
 

नई कार के फीचर्स

अपडेट की बात करें तो नई कार में मैश ग्रिल, एडिशनल क्रोम डीटेल, रिडिजाइन फॉग लैंप दिए गए हैं। पीछे की तरफ बंपर को अपडेट किया गया है, साथ ही केबिन को नया कलर और नई सीट दी गई हैं। अपडेटेड सेलेरियो में सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्राइवर साइड का एयरबैग सभी मॉडल के साथ दिया जाएगा। हालांकि पैसेंजर एयरबैग और ABS  जैसे फीचर्स विकल्प के रूप में ही उपलब्ध होंगे। 

इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में 998 सीसी का K10 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, हालांकि AGS (ऑटो-गियर शिफ्ट) को एक विकल्प के रूप में दिया जाता है। 

 
 

Related Articles

Back to top button