फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी: परमाणु हथियारों के खिलाफ वाली संस्था ICAN को शांति का नोबेल

इस साल के शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. इस बार ICAN को इस सम्मान के लिए चुना गया है. ये संस्था परमाणु हथियारों के खिलाफ अभियान चलाती है. ICAN का मतलब है इंटरनेशल कैंपेन टू एबोलिश न्‍यूक्लियर वीपन्‍स.

बता दें कि ये अभियान अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न्‍यूक्लियर हथियारों के खिलाफ यानी उन्‍हें समाप्‍त करने की दिशा में चलाया जाता है.

बता दें कि अब तक साहित्‍य के लिए काजुओ इशिगुरो को सम्‍मान दिया गया है. काजुओ ने 8 किताबें लिखी हैं. वे फिल्‍मों और टीवी के लिए स्क्रिप्‍ट भी लिखते रहे हैं. इसके अलावा, जेक्‍यूज दुबोचे, योआखिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन को केमिस्‍ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई है.

जबकि फिजिक्‍स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्‍मानित करने की घोषणा हो चुकी है. मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्‍मान देने की घोषणा हुई है.

आने वाले दिनों में अभी अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता की घोषणा होना बाकी है.

 

Related Articles

Back to top button