करिअर

Western Railway में निकली 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Western Railway Recruitment 2017: रेलवे में नौकरी के इच्छुकों को पश्चिमी रेलवे सुनहरा मौका दे रहा है। रेलवे अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर, 2017 है। चलिए विस्तार से बताते हैं आपको इन भर्तियों के बारे में।Western Railway में निकली 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

10वीं पास वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। अपरेंटिस के 55 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 52 इलेक्ट्रिशियन, 02 टर्नर और 01 वेल्डर पद के लिए भर्ती होनी है। अगर आप इन नौकरियों के इच्छुक हैं तो आपके पास इन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। इस पद पर काम करने के लिए आवेदक का 10वीं में 50 फीसद मार्क्स से पास होना और इलेक्ट्रिशियन/टर्नर/वेल्डर ट्रेड में ITI होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदन करने वाले व्यक्ति की अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए।

हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को रियायत मिलेगी। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की रियायत मिलेगी। जॉब लोकेशन मुंबई होगी। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक(न्यूनतम 50 फीसद मार्क्स) और ITI परीक्षा के मार्क्स की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

फीस आपको इंडियन पोस्टल ऑर्डर के जरिए देनी होगी। वहीं एससी/एसटी और PH उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज(एजुकेशन, बर्थ सर्टिफिकेट) की सेल्फ अटेस्डिट फोटोकॉपी, सहायक कार्मिक अधिकारी, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, ईएमयू कार्यशाला, महालक्ष्मी, मुंबई– 400013 पर जमा कराने होंगे। वहीं ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन लिंक- http://www.sarkarinaukridaily.in/wp-content/uploads/2016/12/Western-Railway.pdf से भी हासिल कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button