फीचर्डराष्ट्रीय

केरल के बाद दिल्ली में अमित शाह की पदयात्रा आज

केरल में भाजपा और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और हत्या के खिलाफ अपने मार्च को बीच में छोड़कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज राष्ट्रीय राजधानी में एक वाम दल के कार्यालय तक मार्च की अगुवाई करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों केरल में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने पदयात्रा निकाली थी। शाह ने केरल के पायान्नूर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की थी। पार्टी के अनुसार शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक में हिस्सा लेना था। बैठक के मद्देनजर ही शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के गृहनगर पिनराई से यात्रा को बीच में छोड़ दिया।
शाह केरल में भाजपा और आरएसएस के मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कनॉट प्लेस, पालिका बाजार से सीपीएम कार्यालय तक जनरक्षा पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। अमित शाह कार्यकर्ताओं को लेकर कनॉट प्लेस पहुंचेंगे, जहां वे शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पदयात्र शुरू करेंगे, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, भाई वीर सिंह मार्ग होकर गोल मार्केट जाएंगे। वहां सीपीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाजपा ने एक बयान में कहा है कि उनके साथ पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी मार्च में हिस्सा लेंगे। बताते चले कि भाजपा ने 3 अक्टूबर को केरल में ये जनरक्षा यात्रा शुरू की थी जो 17 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में जाकर खत्म होगी।

Related Articles

Back to top button